MP के मूल निवासी जस्टिस जीतेंद्र कुमार महेश्वरी Supreme Court के जज बने

661

Bhopal: मुरैना के जौरा में जन्में,ग्वालियर निवासी व सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जितेंद्र कुमार माहेश्वरी ने आज सुबह सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के पद की शपथ ग्रहण की। चीफ जस्टिस द्वारा जितेंद्र माहेश्वरी को शपथ दिलाई गई। बताया जाता है कि लगभग 12 साल बाद सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश को प्रतिनिधित्व मिला है। सीजेआई रमेश चंद्र लाहौटी (1 जून 2004 – 1 नवंबर 2005) और अरुण मिश्रा (7 जुलाई 2014 – 2 सितंबर 2020) के बाद श्री माहेश्वरी ग्वालियर से तीसरे सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बनाए गए हैं।
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा में 29 जून 1961 को जन्मे और ग्वालियर में कानून की पढ़ाई व वकालत की प्रैक्टिस करने वाले जितेंद्र कुमार माहेश्वरी ने आज सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश पद की शपथ ली है। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने हाल ही में श्री माहेश्वरी सहित नौ जजों के नामों को सिफारिश सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश के लिए की थी। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे ने 6 जनवरी 2021 को उन्हें सिक्किम का मुख्य न्यायाधीश नामांकित किया था। श्री माहेश्वरी ने इससे पहले आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य किया। मध्य प्रदेश में वे 25 नवंबर 2005 से 6 अक्टूबर 2019 तक करीब 14 साल न्यायाधीश के रूप में कार्यरत रहे।