बहुचर्चित IPS पुरुषोत्तम शर्मा 30 अप्रैल को होंगे रिटायर, अनुराधा शंकर सिंह को मिलेगा 1 माह के लिए DGP रैंक
भोपाल: भारतीय पुलिस सेवा में 1986 बैच के सीनियर IPS अधिकारी स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। उनके रिटायर होने के बाद 1990 बैच की IPS अधिकारी अनुराधा शंकर सिंह 1 मई को DG रैंक की अधिकारी बन जाएगी लेकिन वे केवल एक माह ही इस पद पर रह पाएंगी क्योंकि वे 31 मई को रिटायर हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल DG पुरुषोत्तम शर्मा के साथ ही 1990 बैच के IPS अफसर ADG बीबी शर्मा भी रिटायर हो जाएंगे। बता दें कि पुरुषोत्तम शर्मा अपने पारिवारिक विवाद के चलते लंबे समय तक सस्पेंड रहे हैं। कुछ माह पहले ही हाई कोर्ट के आदेश पर उन्हें बहाल किया गया था लेकिन राज्य सरकार ने उन्हें कोई जिम्मेदारी नहीं दी। वे अब बिना किसी जिम्मेदारी के 30 अप्रैल को रिटायर हो जाएंगे। उनके रिटायर होने पर एक मई को अनुराधा शंकर सिंह स्पेशल DG के पद पर पदोन्नत हो जाएगी।
मानव अधिकार आयोग में पदस्थ ADG बीबी शर्मा भी 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। इनके अलावा अगले 3 महीनो में तीन अन्य IPS अफसर भी रिटायर हो जाएंगे। इनमें एक महीने स्पेशल DG रहने के बाद 31 मई को अनुराधा शंकर सिंह, 30 जून को स्पेशल DG शिकायत अशोक अवस्थी और 31 जुलाई को स्पेशल DG ट्रेनिंग संजय कुमार झा रिटायर हो जाएंगे। आर आर एस परिहार भी 30 जून को रिटायर हो जाएंगे।
बता दे कि पुरुषोत्तम शर्मा मध्य प्रदेश कैडर के सबसे वरिष्ठ IPS अफसर हैं। वे 1986 बैच के अधिकारी हैं ।
वर्तमान में मध्य प्रदेश के DGP सुधीर कुमार सक्सेना 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वे शर्मा के बाद मध्य प्रदेश कैडर में सबसे वरिष्ठ IPS अधिकारी हैं।