Mukundpur White Tiger Safari: मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी ज़रूर देखने आयें- राजेंद्र शुक्ल,मंत्री द्वारा सफारी के कार्यों की समीक्षा 

616

Mukundpur White Tiger Safari: मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी ज़रूर देखने आयें- राजेंद्र शुक्ल,मंत्री द्वारा सफारी के कार्यों की समीक्षा 

 

भोपाल : जनसंपर्क एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने मुकुंदपुर में महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी का निरीक्षण किया। मंत्री श्री शुक्ल ने डायरेक्टर मुकुंदपुर जू श्री सूरज सिंह सेंद्रान से सफारी में सुविधाओं के विकास एवं व्यवस्थाओं की योजनाओं की वृहद् जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। मंत्री श्री शुक्ल ने परिवार जनों के साथ प्रकृति के मनोरम दृश्य से भरपूर सफारी में जंगली जानवरों के विचरण का आनंद लिया। उन्होंने प्रकृति प्रेमी पर्यटकों से विंध्य क्षेत्र की पहचान बन चुकी व्हाइट टाइगर सफारी जरूर देखने की अपील भी की।

IMG 20231208 WA0012