Murder Case of Ex DGP : कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के मामले में पत्नी और बेटी जेल भेजी गई, केस CCB को ट्रांसफर!

जानिए, मां-बेटी ने क्यों की यह हत्या, मामले में कई नई जानकारियां सामने आई!

599

Murder Case of Ex DGP : कर्नाटक के पूर्व DGP की हत्या के मामले में पत्नी और बेटी जेल भेजी गई, केस CCB को ट्रांसफर!

Bengaluru : बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर दयानंद ने रिटायर्ड डीजीपी की हत्या के केस को केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को स्थानांतरित करने के आदेश दिए। हत्या का यह हाई-प्रोफाइल मामला कल मंगलवार 22 अप्रैल से सीसीबी द्वारा जांच के दायरे में लिया जाएगा। पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ही इसे सीसीबी को सौंपने का फैसला किया। इस मामले में पुलिस ने पूर्व डीजीपी की पत्नी पल्लवी और उनकी बेटी कृति को मुख्य संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

IMG 20250421 WA0203

भारतीय पुलिस सेवा (आईआईएस) के 1981 बैच के अधिकारी ओम प्रकाश 19 अप्रैल को बेंगलुरु के अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनका शव एचएसआर लेआउट स्थित उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से सना मिला था। पुलिस के मुताबिक, ओम प्रकाश और उनकी पत्नी के बीच तीखी बहस के बाद पल्लवी ने पहले उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका, जिससे वह जलन के कारण इधर-उधर भागने लगे, तभी पल्लवी ने उन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सारा विवाद जमीन को लेकर 

घटना के बाद पत्नी पल्लवी ने अपने दोस्त को वीडियो कॉल करके कहा कि मैंने राक्षस को मार दिया। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़े होते थे। दोनों के बीच संबंध तनावपूर्ण थे।

बताया जा रहा कि ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच कर्नाटक के दांदेली की एक जमीन को लेकर विवाद था, जिसे लेकर पल्लवी ने कुछ महीने पहले एचएसआर लेआउट पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं, जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पल्लवी मानसिक विकार से पीड़ित थी और उसे ‘सिजोफ्रेनिया’ की समस्या थी। वह अपनी दवा भी ले रही थी।