दो सब इंस्पेक्टर पर हत्या का मामला दर्ज, लाठीचार्ज में मासूम की मौत के आरोप में हुई कायमी

533

▪️शिवपुरी जिले के करैरा में मंगलवार को पुलिया निर्माण को लेकर हुई थी ग्रामीणों और पुलिस में झड़पन

शिवपुरी: कल करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामनगर में सड़क पर पुलिया निर्माण के विरोध को लेकर हुई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के बाद देर रात स्थानीय ग्रामीणों के दबाव के चलते पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों पर 302 का मामला दर्ज कर लिया है। शिवपुरी जिले के करैरा में हुए विवाद के बाद रात्रि में करैरा पुलिस के उपनिरीक्षक अजय मिश्रा एवं उपनिरीक्षक जगदीश रावत पर धारा 302,34 एवं एस सी, एस टी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस ने दी जानकारी में बताया कि कल रामनगर में पुलिया निर्माण को लेकर विरोध कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया था जिसमें ग्रामीणों की ओर से भी पथराव किया गया था इस पथराव में करैरा थाना पुलिस के उपनिरीक्षक राघवेंद्र यादव सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटे आई हैं जिनमें राघवेंद्र यादव को ग्वालियर रेफर किया गया है। विवाद के दौरान एक डेढ़ वर्षीय बालक नंदू जाटव पुत्र अशोक जाटव की मौत पुलिस लाठीचार्ज में होने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाए जाने के बाद पुलिस के उक्त दोनों सब इंस्पेक्टर पर हत्या का केस दर्ज किया है। यहां बता दें कि मंगलवार की देर रात तक विधायक प्रागी लाल जाटव के नेतृत्व में ग्रामीण बालक नंदू जाटव की लाश को रखकर इस बात पर अड़े हुए थे कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर एफ आई आर दर्ज नहीं हो जाती तब तक वह धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे।

मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल और शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी सारा दिन रामनगर गधाई में ही रुके रहे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन अंततः रात में पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज होने के बाद ही धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण धरना खत्म करने पर राजी हुए। पुलिस पर पथराव किए जाने के मामले में भी पुलिस ग्रामीणों पर एफ आई आर दर्ज कर सकती है।