मजदूरों से भरी पिक्अप दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत

870
पिक्अप दुर्घटनाग्रस्त

मनावर से स्वप्निल शर्मा की रिपोर्ट

मनावर (धार): आज सुबह जीराबाद के निकट ग्राम बेकलिया से मजदूरों को लेकर निकला पिक्अप वाहन अमझेरा के पास एक ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिक्अप में सवार मजदूर दूर तक फिका गए।इनमें दो युवा मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक की धार अस्पताल में मृत्यु हुई।

अमझेरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को धार अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की और घायलों की शिनाख्त जारी है। मजदूर जीराबाद से प्रतिदिन सोयाबीन कटाई के लिए पिक्अप में भरकर ले जाए जाते है।

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पिक्अप वाहन में ठूंस ठूंस कर पचास साठ मजदूरों को ठेकेदार फसल कटाई के लिए ले जाता है। इनमे अधिकांश नाबालिग लड़के और लड़कियां भरी रहती है। कई मजदूर तो पिक्अप वाहन में बाहर तक लटकते देखे जा सकते हैं। कई बार आरटीओ और पुलिस प्रशासन का ध्यान भी आकर्षित कराया गया, लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है। इस प्रकार की दुर्घटनाएं क्षेत्र में पहले भी हो चुकी है।