Naib Tehsildar Attached: लोकायुक्त छापे के बाद 2 नायब तहसीलदार जिला कार्यालय में अटैच

987

Naib Tehsildar Attached: लोकायुक्त छापे के बाद 2 नायब तहसीलदार जिला कार्यालय में अटैच

भोपाल: कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासकीय एवं शासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से नायब तहसीलदार डॉ. आदित्य जंघेला और शिवांगी खरे को आगामी आदेश तक जिला कार्यालय संबद्ध किया गया है।

उक्त दोनों आदेश के साथ अपने प्रभार तहसीलदार मनीष शर्मा को सौंप कर भार मुक्त होंगे। गौरतलब है कि 1 सप्ताह पहले कोलार तहसील में लोकायुक्त ने दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।