Narottam Mishra : शिवराज सिंह ही MP के अगले मुख्यमंत्री होंगे, गृह मंत्री ने कहा!
Ujjain : प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra ) ने उज्जैन में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी को कोई टक्कर नहीं दे सकता। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का सूर्य अस्त होने की ओर है।
गृहमंत्री ने कांग्रेस पर परिवारवाद का भी आरोप लगाया और कहा कि बीजेपी में ये परंपरा नहीं है। बीजेपी के अगले सीएम कैंडिडेट से जुड़े एक सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवराज सिंह ही अगले मुख्यमंत्री होंगे।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज सुबह महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में बाबा महाकालके दर्शन किए। गृहमंत्री ने भस्म आरती और इसके बाद होने वाली आरती में भी हिस्सा लिया।
करीब एक घंटे तक मंदिर में पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि देश-प्रदेश में सुख-समृद्धि रहे और सब सुखी रहें, यही कामना है। भोग आरती के बाद उन्होंने महानिर्वाणी अखाड़े के संतों से भेंट की।
नरोत्तम मिश्रा(Narottam Mishra )से सवाल किया गया कि कांग्रेस 2023 चुनाव की योजना बना रही है। कमलनाथ 77 साल के हो गए हैं, क्या लगता है बीजेपी को टक्कर देने वाला कौन होगा!
इस सवाल के जवाब में नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra )ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। लेकिन, भाजपा को कोई टक्कर नहीं दे सकता। 5 राज्यों में सभी ने कांग्रेस की स्थिति देख ली। कांग्रेस का सूर्य अस्तांचल की और है।
शिवराज सिंह ही अगले सीएम
अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सीएम कैंडिडेट को लेकर उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह ही अगले सीएम होंगे। कांग्रेस में परिवारवाद की परंपरा है, जब तक परिवारवाद की परंपरा खत्म नहीं होगी, तब तक कांग्रेस का कोई भी अध्यक्ष नहीं बन सकता और भाजपा परिवारवाद से कोसों दूर है।
प्रदेश में पकड़े गए आतंकियों से संबंधित सवाल पर गृहमंत्री Narottam Mishra ने कहा कि प्रदेश में किसी भी आतंकी को पनपने नहीं देंगे। चाहे वो फिर जागृत हो या फिर स्लीपर हो। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर की आरती में शामिल हुए गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा