Narottam’s Style Did Not Change : हार के बाद भी नरोत्तम का अंदाज नहीं बदला, शायराना अंदाज में बात की!

कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आपकी चिंता मेरी चिंता होगी!

479

Narottam’s Style Did Not Change : हार के बाद भी नरोत्तम का अंदाज नहीं बदला, शायराना अंदाज में बात की!

देखिए VDO

Datia : शिवराज सरकार के ताकतवर मंत्रियों में गिने जाने वाले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र दतिया विधानसभा से चुनाव हार गए। उन्हें कांग्रेस के राजेंद्र भारती ने हरा दिया। इसके बाद भी उनका अंदाज नहीं बदला। आज सुबह कार्यकर्ताओं को अपने दफ्तर में संबोधित करते हुए नरोत्तम मिश्र अपने अंदाज में दिखे। उन्होंने बेहद शायराना अंदाज में कार्यकर्ताओं से बात की और इशारों में प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के उम्मीदवार को एक मौका देने की बात कही।

नरोत्तम मिश्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वे अपने अंदाज में कहते दिखाई दे रहे हैं कि क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में। कर्म पथ पर जो भी मिला, यह भी सही है, वह भी सही है। मैं लौटकर आऊंगा यह वादा है।

वायरल हुए वीडियो में वे कहते दिखाई दे रहे हैं ‘सरकार आपकी है, ललकार आपकी है और तरकार भी आपकी है। किसी किंचित भ्रम में मत आ जाना। समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना लेना। मैं लौटकर आऊंगा, ये वादा है। मैं ज्यादा समय शांत रहने वाला जीव नहीं हूं, लेकिन उनको अवसर जरूर देना चाहिए, इस बात का ध्यान दो। मेरा कार्यकर्ता मेरे प्राणों से प्यारा तब भी था और अब भी है। तब आपको लगा होगा कि मैं चुनाव के कारण कह रहा हूं, लेकिन मित्रों सच में कार्यकर्ताओं में मेरे प्राण बसते हैं, मैं जीतू या हारूं। यह तय मानकर चलना।’

आगे उन्होंने कहा ‘इसलिए मैंने कहा है कि बिल्कुल भी चिंता नहीं करना, क्योंकि सरकार आप ही की है। जनता के लिए उसको करने दो। कार्यकर्ताओं के लिए मैं करूंगा। हर हफ्ते आपके बीच में इसी कार्यालय में मैं ऐसे ही मिलूंगा। कोई भी दिक्कत होगी, वो आपकी नहीं होगी, वो नरोत्तम की होगी। कोई भी परेशानी आपकी नहीं, नरोत्तम की होगी। कोई भी समस्या आपकी नहीं, मेरी होगी। लेकिन, जनता ने उनको चुना है, तो उन्हें काम करने दो। वो जैसा विकास करें, वो बीमार की जैसी तालीमदारी करें। वो जैसा सड़कों का विकास करें, पुल पुलिया का विकास करें। उनको वो विकास करने दो, लेकिन कार्यकर्ता के विकास की चिंता मेरी जिम्मेदारी है।’