मध्यप्रदेश में पहली बार आयोजित नेशनल अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
इंदौर 24 दिसंबर। अंडर-9 कैटेगरी (ओपन और गर्ल्स) की 35 वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता की रंगारंग शुरुआत हुई। इस प्रतियोगिता के विजेता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इंदौर पब्लिक स्कूल और ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ इंदौर पब्लिक स्कूल के राजेंद्र नगर स्थित परिसर में भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ । उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथी इंदौर कलेक्टर डॉ टी इलैयाराजा, एवं आईएमसी एडिशनल कमिश्नर सिद्धार्थ जैन थे । उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रतियोगिता के संरक्षक एवं आईपीएस डायरेक्टर आर्किटेक्ट अचल चौधरी ने की । मुख्य अतिथियो का स्वागत आयोजन सचिव एवं मप्र एडहॉक कमेटी के संयोजक अक्षत खंपारिया , ऑल इंदौर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल फतेहचंदानी , टूर्नामेंट निदेशक डॉ. सुनील सोमानी ने किया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियो ने शतरंज की चाल चलकर प्रतियोगिता का शुभांरभ किया । पहली बार डिजीटल बोर्ड पर हो रही इस प्रतियोेिगता को दुनिया भर के शतरंज प्रेमी ऑनलाईन देख रहे है। ओपन कैटेगरी तथा दूसरा गर्ल्स कैटेगरी में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए देश भर से आए खिलाडियों में जबर्दस्त उत्साह है।
ओपन कैटेगरी के लिए 214 प्रतिभागियों की तथा गर्ल्स कैटेगरी के लिए 104 प्रतिभागियों की प्रविष्टियां प्राप्त हुई है। प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड होंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इंदौर और मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगता में श्री ए. के. रायजादा मुख्य आर्बिटर होंगे और सुनील सोनी सहित 13 अन्य आर्बिटर्स की टीम के साथ डिप्टी आर्बिटर के कर्तव्यों का पालन करेंगे। इस आयोजन में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व है. ।