छत्तीसगढ़ में लगातार चौथे दिन नक्सली हमला, BSF जवान शहीद

विष्णुदेव को 'लाल चुनौती'

878

छत्तीसगढ़ में लगातार चौथे दिन नक्सली हमला, BSF जवान शहीद; विष्णुदेव को ‘लाल चुनौती’

त्तीसगढ़ में लगातार दूसरे दिन नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है जिसमें आज एक बीएसएफ का जवान शहीद हो गया है। यह ब्लास्ट कांकेर जिले के थाना परतापपुर के गाँव सड़कटोला के पास हुआ है।

मंदिर टेकरी नाम की जगह में पहले से प्लांट आईईडी बम की चपेट में आने से बीएसएफ़ के प्रधान आरक्षक अखिलेश राय शहीद हो गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में चिकित्सा के लिए अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।

दो दिनों के भीतर दूसरी घटना

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है। IED विस्फोट की चपेट में आने से जवानों की शहादत का यह लगातार दूसरा दिन है। बुधवार 13 दिसंबर को नारायणपुर में आईईडी ब्लास्ट से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक कमलेश साहू शहीद हो गए थे वहीं एक जवान बुरी तरह से घायल हुआ था वही 24 घंटे के भीतर कांकेर जिले में ब्लास्ट से होने वाली यह दूसरी घटना है जिसमें बीएसएफ के एक जवान अखिलेश राय की शहादत हो गई है। बताया जा रहा है कि अखिलेश राय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी थे। इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दी है।

कल ही प्रदेश सीएम ने लिया शपथ

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कल ही विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री के तौर पर विजय शर्मा और अरुण साव ने शपथ ली है। मुख्यमंत्री की शपथ के ठीक पहले नारायणपुर में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया था जिसमें एक जवान शहीद हो गया था। जिसे अंतिम विदाई देने आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा उसके गृह ग्राम गए हुए थे। इसी बीच आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने फिर आईईडी ब्लास्ट किया है जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है।

बीते एक सप्ताह में IED ब्लास्ट की यह चौथी घटना

बता दे कि इससे पहले नारायणपुर सुकमा और आज कांकेर में आईईडी ब्लास्ट की घटना हुई है। सोमवार से लगातार नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट किया गया है। सबसे पहले नक्सलियों ने सोमवार को सुकमा में ब्लास्ट किया था जिसमें DRG के 4 जवान घायल हो गए थे। वहीं मंगलवार को सुकमा में ही हुए ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हुआ था। फिर बुधवार को मुख्यमंत्री के शपथ के ठीक पहले नारायणपुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का एक जवान शहीद हो गया था। वही आज कांकेर जिले में हुए आईडी ब्लास्ट में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है लगातार इस सप्ताह नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की घटना बढ़ी है।