MP में 7 जिलों में NDPS कोर्ट,5 नए थाने

515

MP में 7 जिलों में NDPS कोर्ट,5 नए थाने

एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 45 जिलों में NDPS एक्ट के प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं। शेष 7 जिलों अशोक नगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाड़ी एवं आगर में विशेष न्यायालय की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी की जाने की कार्यवाही की जा रही है। इससे NDPS एक्ट के प्रकरणों का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में 5 नए थाने बनाने की प्रक्रिया विचाराधीन है। ये नए थाने भोपाल के कोलार क्षेत्र में कजली खेड़ा, खरगोन में जैतापुर, सीधी में मड़वास एवं सेमरिया और देवास में कमलापुर थाना बनेगा।