Negligence of Medical Store: दांत दर्द में दवा की जगह दे दी सल्फास की गोली, महिला की मौत 

मेडिकल स्टोर संचालक और कर्मचारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

1229

Negligence of Medical Store: दांत दर्द में दवा की जगह दे दी सल्फास की गोली, महिला की मौत

राजेश जयंत की रिपोर्ट

झाबुआ: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही के कारण एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई। महिला को दांत दर्द था और उसने मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए संपर्क किया था। यहां संचालक/कर्मचारी ने उसे दांत दर्द निवारक मेडिसिन की जगह सल्फास की गोली दे दी। सल्फास एक कीटनाशक है और इसका उपयोग कीटों को मारने के लिए किया जाता है।

महिला ने घर लौटकर दवा खाई और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे सिविल हॉस्पिटल झाबुआ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक और उसकी कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।‌

घटना की जानकारी:

– पीड़ित महिला का नाम रेखा सिंगाड़ था, जो धरमपुरी गांव की रहने वाली थी।

– दांत में दर्द होने से वह झाबुआ में थांदला गेट के समीप स्थित इंडिया मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची

– संचालक मनोज/कर्मचारी देवकन्या ने महिला को मेडिसिन की जगह सल्फास की गोली दे दी।कीटनाशक गोली खाने से महिला की मौत हो गई।

– घटना के बाद महिला के परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

– पुलिस ने आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक मनोज बाबेल को हिरासत में ले लिया है

– दुकान को सील कर दिया गया है। कर्मचारी देवकन्या निवासी कालीदेवी की तलाश की जा रही है।

कार्रवाई:

– पुलिस ने मेडिकल स्टोर संचालक मनोज और उनकी कर्मचारी देवकन्या के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

– ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा और दुकान को सील कर दिया।

– आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।