Rape with Minor: क्लिनिक में काम करने वाली नाबालिग से झोलाछाप डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

488
Minor Raped
Rape of Minors

Rape with Minor: क्लिनिक में काम करने वाली नाबालिग से झोलाछाप डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया

पन्ना :-पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाडीखेरा चौकी के बस स्टैंड में क्लीनिक में एक झोलाछाप डॉक्टर ने मानवता को शर्मसार करते हुए क्लिनिक में काम करने वाली 17 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस द्वारा आरोपी शिवप्रसाद वर्मा पिता पराग वर्मा निवासी हरसौली थाना कर्वी जिला चित्रकूट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

WhatsApp Image 2025 05 17 at 14.33.08

बताया जा रहा है कि झोलाझाप डॉक्टर पिछले कुछ महीनो से बस स्टैंड में एक क्लीनिक खोलकर लोगों का इलाज करता था और उसी क्लीनिक में रह रहा था। पीड़िता नाबालिग एक बार अपने पिता के साथ दवा कराने के लिए क्लीनिक में आई थी जहां पर झोलाझाप डॉक्टर द्वारा पीड़िता के पिता से कहा गया कि तुम्हारी पुत्री पढ़ी-लिखी है इसे वह डॉक्टरी सिखाकर काम में लगवा देगा। जिसके बाद पीडिता का पिता अपनी बेटी को झोलाछाप चिकित्सक के पास भेजने लगा और विगत दिनों झोलाझाप डॉक्टर द्वारा नाबालिक के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता द्वारा अपने घर में जानकारी दी गई, जिसके बाद पीड़िता अपने पिता के साथ पहाड़ीखेरा चौकी पहुंचे और शिकायत के बाद महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

मामला दर्ज होने के बाद बृजपुर थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह भदौरिया, चौकी प्रभारी पहाडीखेरा कमल सिंह अपने स्टॉफ के साथ आरोपी का पता लगाने के लिए सक्रिय हुए और मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राजीव भदौरिया (एसडीओपी)-