

Nepotism: IAS अधिकारी की नियुक्ति से ब्यूरोक्रेटिक सर्कल में ‘भाई-भतीजावाद’ और ‘पक्षपात’ के आरोपों का बाजार गर्म
लखनऊ: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच के IAS अधिकारी प्रशांत शर्मा को तीन साल के लिए भारतीय खाद्य निगम (FCI), लखनऊ में महाप्रबंधक (क्षेत्र) के पद पर नियुक्त किए जाने से उत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेटिक सर्कल में ‘भाई-भतीजावाद’ और ‘पक्षपात’ के आरोपों का बाजार गर्म हो गया है।
माना जा रहा है कि यह कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा 18 मार्च को की गई एक नियमित नियुक्ति है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपों को और हवा देने वाली बात यह है कि इस पद के लिए डीओपीटी द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंड के अनुसार, केवल निदेशक स्तर का अधिकारी ही आवेदन करने के लिए पात्र था, जिसके लिए 14 साल का अनुभव होना आवश्यक था। हालांकि, शर्मा के पास केवल 13 साल का अनुभव है।
भाई-भतीजावाद के आरोपों को बल इस बात से मिलता है कि IAS अधिकारी प्रशांत शर्मा की पृष्ठभूमि नौकरशाही से जुड़ी हुई है। उनकी सास 1989 बैच की यूपी कैडर की IAS अधिकारी हैं, जबकि उनके ससुर रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं।
बता दे कि इस कार्यभार से पहले, प्रशांत शर्मा उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे।