New Chief Justice : MP हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सुरेश कुमार कैथ होंगे!
Jabalpur : दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज सुरेश कुमार कैथ मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनके नाम की सिफारिश की है। इससे पहले जीएस संधावालिया के नाम की सिफारिश की गई थी, लेकिन कॉलेजियम ने इसमें बदलाव किया।
राष्ट्रपति की सहमति से जस्टिस कैथ की नियुक्ति के आदेश जारी किए जाएंगे। जस्टिस सुरेश कुमार कैथ को सर्वोच्च न्यायालय के कॉलेजियम ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। वर्तमान में जस्टिस संजीव सचदेवा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं। अभी जस्टिस कैथ दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज हैं। उन्हें 5 सितंबर 2008 को जज नियुक्त किया गया था। वे देशभर में हाईकोर्ट न्यायाधीशों की वरिष्ठता सूची में पांचवें नंबर पर हैं। वे 23 मई 2025 को रिटायर होंगे। वे मप्र हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सचदेवा से भी वरिष्ठ हैं। कॉलेजियम ने अपने 11 जुलाई 2024 के आदेश में परिवर्तन करते हुए जस्टिस कैत को मप्र हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया है।
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के कुल निर्धारित पद 53 है। वर्तमान में हाईकोर्ट में पदस्थ न्यायाधीशों की संख्या 34 है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 19 पद रिक्त हैं।