New Collector of Kozhikode: 2016 बैच के IAS स्नेहिल कुमार सिंह बने कोझिकोड के कलेक्टर

1312

New Collector of Kozhikode: 2016 बैच के IAS स्नेहिल कुमार सिंह बने कोझिकोड के कलेक्टर

कोझिकोड: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2016 बैच के युवा अधिकारी स्नेहिल कुमार सिंह को कोझिकोड का कलेक्टर नियुक्त किया गया है। वह केरल के मुख्य सचिव के कार्यालय में स्टाफ ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। वह एम गीता की जगह पदस्थ किए गए हैं जिन्होंने 7 महीने पहले ही अपना कार्य संभाला था।
बता दें कि कुमार ने जब वह एर्नाकुलम जिले के मराडू में पदस्थ थे तो कई अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया था। इंजीनियर से सिविल सेवा में आए इस युवा अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 100 दिन में यह कार्य करके दिखाया था।