New Deadline For IAS Officers To E-File PAR:MP के IAS अधिकारियों को PAR ई फाइलिग करने की नई समय सीमा तय

1097
IAS Transfer

भोपाल: मध्यप्रदेश कॉडर के आईएएस अधिकारियों को पीएआर देने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने नये सिरे से समयसीमा तय कर दी है।अब आईएएस अधिकारियों को मौजूदा वर्ष के लिए एक जून तक स्वमूल्यांकन रिपोर्ट देना होगा।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पीएआर का स्वमूल्यांकन एवं प्रत्येक स्तर पर मूल्यांक निश्चित समयावधि में लिखे जाने के लिए आॅटो फारवर्डिंग की समयसारणी तैयार कर भेजी थी। यह आॅटो फारवर्डिंग की कार्यवाही वर्ष 2021-22 में लागू होेंने की सूचना कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने भेजी है। इसलिए अखिल भारतीय सेवा रिपोर्ट नियम एवं संशोधन नियम के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों के वर्ष 21-22 के पीएआर लिखे जाने के लिए नये सिरे से समयसीमा तय की है।

कार्मिक विभाग द्वारा रिपोर्ट देने वाले अधिकारी और पुनर्विलोकन अधिकारी तय करते हुए सूचना देन वाले अधिकारी को खाली पीएआर फार्म एक अप्रैल को दिया जाएगा।  मौजूदा वर्ष के लिए 31 मई से एक जून के बीच स्वमूल्यांक रिपोर्ट देना होगा।रिपोट्र देने वाले अधिकारी द्वारा इस पर मूल्यांकन 31 जुलाई को करना होगा। स्वत: अग्रेषित करने की दशा में एक अगस्त तक यह जमा होगी। पुनर्विलोक अधिकारी मूल्यांकन कर 31 सितंबर तक रिपोर्ट देंगे। स्वत: अग्रेषित करने की दिशा में एक अक्टूबर तक इसकी समयसीमा रहेगी। स्वीकार करने वाले अधिकारी का मूल्यांक 31 दिसंबर तक दो होगा। सूचा देने वाले अधिकारी को पीएआर का प्रगटन 31 दिसंबर को किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी आईएएस अधिकारियों को नई समयसीमा की जानकारी देते हुए इसका पालन अनिवार्य रुप से किए जो के निर्देश दिए है।