
New Delhi:संगम विहार में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, चार लोगों की मौत
New Delhi: दिल्ली के दक्षिणी क्षेत्र संगम विहार तिगड़ी एक्सटेंशन में शनिवार शाम चार मंजिला इमारत में लगी आग ने बड़ा हादसा कर दिया। ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जूते की दुकान से उठी लपटों ने देखते ही देखते पूरे भवन को घेर लिया। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गईं।
▪️आग ग्राउंड फ्लोर की जूते की दुकान से फैली
▫️दमकल विभाग को आग की सूचना शाम करीब 6 बजकर 24 मिनट पर मिली। सूचना मिलते ही चार दमकल वाहन रवाना किए गए। अधिकारियों के अनुसार आग की शुरुआत नीचे मौजूद जूते की दुकान से हुई जहां बड़ी मात्रा में रबर और फोम सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैल गई। संकरी गलियों और भीड़भाड़ के कारण दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में अतिरिक्त समय लगा।
▪️रेस्क्यू के दौरान तीन शव मिले, एक की अस्पताल में मौत
▫️दमकलकर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए दरवाजे और खिड़कियां तोड़ीं। राहत कार्य के दौरान तीन लोगों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया। दो झुलसी महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया। एम्स ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। दो घायल महिलाएं अब भी अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
▪️डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई
▫️दमकल कर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। पड़ोसियों ने बताया कि दुकान के भीतर बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री थी, जिसकी वजह से धुआं पूरे मकान में फैल गया। कुछ लोग ऊपरी मंजिलों पर ही फंस गए थे और नीचे उतर नहीं पाए।
▪️जांच शुरू, शॉर्ट सर्किट की आशंका
▫️प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस ने कहा है कि अंतिम कारण फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान में बिजली के तार पुराने थे और अतीत में भी यहां छोटे स्तर की बिजली संबंधी चिंगारियां देखी गई थीं।
▪️संकरी गलियों ने रेस्क्यू में बढ़ाई मुश्किल
▫️संगम विहार की तंग गलियों ने दमकल वाहनों की आवाजाही में अड़चन पैदा की। कई स्थानों पर पार्किंग और अवैध अतिक्रमण के कारण फायर टेंडर को पीछे से पाइप बिछाकर आग तक पहुंचना पड़ा। अधिकारियों ने कहा कि यदि रास्ता साफ होता तो स्थिति को कुछ पहले नियंत्रित किया जा सकता था।
▪️पीड़ित परिजन सकते में
▫️हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पड़ोसियों ने बताया कि अधिकांश पीड़ित किराएदार थे और दुकान के ऊपर के कमरों में रह रहे थे। पुलिस ने मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है।
▪️प्रशासन ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए
▫️दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन ने आग के कारणों, सुरक्षा व्यवस्थाओं और दमकल प्रतिक्रिया समय की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है। भवन के नक्शे, दुकान की लाइसेंसिंग और बिजली कनेक्शन से जुड़े सभी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।





