Night Patroling of Police : कॉम्बिंग गश्त में गुंडे, बदमाशों सहित 429 की चेकिंग, 214 पर कार्यवाही!
Indore : शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार श्रीवास्तव के साथ शहर के चारों झोन के डीसीपी के नेतृत्व में 25-26 फरवरी की दरमियानी रात कॉम्बिंग गश्त की। रात सवा 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चली इस गश्त में शहर के सभी एडिशनल डीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रभारियों सहित करीब साढ़े पांच सौ पुलिस बल ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे, बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त की। बताया गया कि करीब 2000 जवानों का पुलिस बल सड़क पर उतरा।
पुलिस ने 429 बदमाशों, असामाजिक तत्वों को चेक कर उनमें से करीब 214 बदमाशों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की। इसके तहत विभिन्न प्रकरणों में वांछित 124 से ज्यादा वारंटी, जिसमें लंबे समय से फरार 59 स्थाई, 65 गिरफ्तारी और कई जमानती वारंट भी तामील कराए गए। इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के एक प्रकरण एवं अवैध हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों के विरुद्ध 5 प्रकरण पंजीबद्ध कर की वैधानिक कार्यवाही की गई। सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने वाले 2 असामाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही की।
21 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 110 भादवि में 1, 151 भादवि में 5 तथा 107/11 भादवि में 15 प्रकरण दर्ज किए गए। इस प्रकार 21 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 50 लोगों के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई। 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की। इस दौरान क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे, बदमाशों एवं निगरानीशुदा बदमाशों सहित कई चाकूबाजों और जिलाबदर बदमाशों सहित करीब 215 से ज्यादा को चेक किया गया।
पुलिस कमिश्नर भी मोर्चे पर
पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने रविवार रात सवा 11 बजे से इस विशेष अभियान की शुरुआत की। बदमाशों की धरपकड़ के लिए यह अभियान चलाया गया। करीब पूरी रात चलाकर इस अभियान में वो बदमाश निशाने पर रहे, जो लंबे समय से फरार है। पुलिस ने ऐसे 2 हजार से अधिक बदमाशों को चिन्हित किया है। उनके घरों पर पुलिस ने दबिश दी। अभी तक सिर्फ झोनवार गश्त और चेकिंग अभियान चलाया जाता था। लेकिन, अब लंबे समय बाद चारो झोन में एक साथ इस अभियान को चलाया गया।