NMACC: जानिए अंबानी के इवेंट में चांदी की थाली में क्या-क्या परोसा गया?

844
NMACC

NMACC:जानिए अंबानी के इवेंट में चांदी की थाली क्या-क्या परोसा गया?

नीता अंबानी के इवेंट NMACC में यूं तो हर चीज़ बेहद खास थी. इस इवेंट में भारत के कल्चर को रिप्रजेंट किया गया. नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र लॉन्च के मौके पर वहां मौजूद लगभग हर शख्स ने इंडियन कल्चर को अपने आउटफिट्स के जरिए फ्लॉन्ट किया.
Kokilaben Ambani Inaugurates Art House At NMACC | कोकिलाबेन ने 'NMACC' के आर्ट हाउस का​ किया उद्घाटन

वहीं इस शानदार इवेंट का सेंटर प्वॉइंट यहां का खाना रहा. अब अंबानी परिवार का कोई इवेंट तो वहां का खाना भी लाजवाब होना ही चाहिए. NMACC के लॉन्च पर मेहमानों को चांदी की बड़ी-बड़ी थाली में पकवान परोसे गए. इस लज़ीज़ खाने की थाली को देख सभी मेहमानों के मुंह में पानी आ गया.

अंबानी के कल्चरल सेंटर लॉन्च के दूसरे दिन बॉलीवुड, हॉलीवुड, खेल जगत की कई जानी मानी Celebrities ने की शिरकत

Watch: Nita Ambani dances to 'Raghupati Raghava Raja Ram' at NMACC opening event

दरअसल इस इवेंट में शामिल हुए सितारे खुद को इस थाली की फोटो शेयर करने से रोक नहीं पाए. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने इस शाही चांदी की थाली की तस्वीर अपने-अपने इंस्टा पर शेयर की है. चांदी की थाली में क्या-क्या परोसा गया श्रद्धा कपूर इस इवेंट में बन-ठनकर पहुंची. अपनी तस्वीरों के साथ-साथ श्रद्धा ने अंबानी परिवार की तरफ से परोसी गई चांदी की थाली का भी दीदार करवाया है.

NMACC Food Menu Pics: इवेंट में आए मेहमानों को चांदी की थाली में परोसे गए स्वादिष्ट व्यंजन, वायरल हुई तस्वीर - MP Breaking News

इस चांदी की थाली में एक साथ कई सारे पकवान देखे जा सकते हैं. इसमें दाल मखनी, पालक पनीर, शाही पनीर, पापड़, लड्डू, गुंजिया, परांठा, रोटी समेत कई तरह की डिश नजर आ रही हैं. बता दें, इस बिग इवेंट में दाल की नौ तरह अलग-अलग वैराइटी मौजूद थी. इसके अलावा भारत के कल्चर को दर्शाने वाले व्यंजन भी इस इवेंट में मौजूद थे.हां शाहरुख खान पर भी सभी की निगाहे टिकी रहीं. शाहरुख ने विदेश से आने वाले सभी मेहमान का वेलकम किया और इवेंट की होस्टिंग भी की. बता दें, शाहरुख खान का अंबनी परिवार के साथ करीब का रिश्ता है. शाहरुख समेत बॉलीवुड के तमाम सितारे इस शाम का हिस्सा बने.

NMACC Inside Photo:देखिये नीता-मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की खूबसूरत तस्वीरें