No Acquisition of Passenger Buses : मतदान दलों के लिए 707 स्कूल-कॉलेज बसें अधिग्रहित, यात्री बसें अधिग्रहित नहीं!  

बसों के अधिग्रहण और स्कूलों को मतदान केंद्र बनाने से वहां छुट्टी का माहौल!  

417

No Acquisition of Passenger Buses : मतदान दलों के लिए 707 स्कूल-कॉलेज बसें अधिग्रहित, यात्री बसें अधिग्रहित नहीं!  

 

Indore : मतदान दलों के लिए इस बार सिर्फ स्कूल और कॉलेज की 707 बसों का अधिग्रहण किया गया। आज इन बसों से मतदान दलों को बूथ तक भेजा जाएगा। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस बार यात्री बसों अधिग्रहण नहीं किया गया। कई स्कूलों में मतदान केंद्र बनाने से वहां भी छुट्टी जैसा माहौल रहेगा। जबकि, कई स्कूल आज खुलना थे। अब अधिकांश स्कूल सोमवार 20 नवंबर को ही खुलेंगे।

परिवहन विभाग वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 1159 वाहनों की आवश्यकता होगी। जिसमें 707 बस, 412 कार, 20 ट्रक और 20 वैन शामिल हैं। इनकी सूची बनाकर विभाग ने सभी को नोटिस जारी दिए थे। जिले में 2486 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों तक मतदान दल बसों के माध्यम से पहुंचेंगे। विभाग ने विधानसभा चुनाव के लिए वाहनों को गुरुवार तक अधिग्रहित कर लिया है।

इस बार किसी यात्री बसों को अधिग्रहित नहीं करने का फैसला किया गया। जिले में बसों की पूर्ति स्कूल और कॉलेज की बसों से की गई। बसों का अधिग्रहण होने से ज्यादातर स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई। बसों का अधिग्रहण होने से कुछ स्कूल प्रबंधकों ने परिजनों को खुद के वाहनों से बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए मैसेज किया। कुछ स्कूलों में अभी दिवाली की छुट्टियां चल रही है जो 15 नवंबर तक है। 16 नवंबर को जो स्कूल खुले वहां परिजनों ने बच्चों को अपने वाहनों से पहुंचाया।

IMG 20231116 WA0023

20 दिन पहले नोटिस दिए

परिवहन विभाग के मुताबिक बसों के अधिग्रहण के लिए 20 दिन पहले नोटिस दे दिए गए थे। बसों के अधिग्रहण के लिए विभाग के स्टाफ की ड्यूटी 15 नवंबर को सुबह से लगा दी गई थी। सभी कर्मचारी अलग-अलग टीमों में बसें लेने निकले थे। एआरटीओ अर्चना मिश्रा ने बताया कि अलग-अलग जिन 9 स्थानों पर बसें एकत्र करवाई गई हैं, उसके लिए स्टाफ की अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई। सभी बसों की गिनती की गई, फिर इन बसों को विधानसभावार अलग-अलग स्थानों पर भिजवाने तक की व्यवस्था सुबह से शाम तक चलती रही। एआरटीओ ने कहा कि कोशिश की है कि इससे किसी को परेशानी पैदा न हो।

 

स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया

17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जिले के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को भी मतदान केंद्र बनाया गया है इस वजह से भी स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है, क्योंकि 16 तारीख को शाम से पोलिंग पार्टियों के मतदान केंद्रों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।