No Confidence Motion : विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला 17 मार्च तक!

पर, अभी इस बात पर शंका है कि प्रस्ताव सदन तक आएगा भी या नहीं!

546
आगामी विधानसभा सत्र में सदन में गूंजेगी नीति आयोग की रिपोर्ट और प्रदेश की गरीबी ...

No Confidence Motion : विधानसभा अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला 17 मार्च तक!

Bhopal : विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के विरुद्ध दिया गया कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार होगा या नहीं, इसका फैसला 17 मार्च तक होगा। नियम के अनुसार प्रस्ताव प्राप्त होने के 14 दिन के अंदर यह निर्णय करना होता है, कि इसे स्वीकार किया जाए या नहीं! इस पर चर्चा सदन में होती है और फिर निर्णय लिया जाता है। यदि प्रस्ताव स्वीकार होता है तो फिर दस दिन में चर्चा के लिए तिथि निर्धारित करनी होती है।

नियम यह है कि प्रस्ताव प्रस्तुत होने से 14 दिन में उसे स्वीकार या अस्वीकार करने के लिए सदन में प्रस्तुत किया जाता है। यदि यह स्वीकार हो जाता है, तो फिर चर्चा के लिए 10 दिन में तिथि निर्धारित करनी होती है। जब अविश्वास प्रस्ताव चर्चा के लिए आता है, तो अध्यक्ष के स्थान पर किसी सदस्य को पीठासीन अधिकारी बनाया जाता है। उस समय अध्यक्ष सदन में उपस्थित रह सकते हैं और उन्हें मत देने का भी अधिकार रहता है। लेकिन, सामान्यत: ऐसे प्रस्ताव वापस ले लिए जाते हैं।

कब-कब प्रस्ताव वापस लिए गए
15 सितंबर 1964 को उपाध्यक्ष नरबदा प्रसाद श्रीवास्तव को हटानेे के लिए अविश्वास का संकल्प प्रस्तुत किया था, जो विचार उपरांत अस्वीकार हो गया था। 3 सितंबर 1965 और एक अप्रैल 1966 कोे अध्यक्ष पद से पंडित कुंजीलाल दुबे, 19 मार्च 1970 और 5 अप्रैल 1971 को काशीप्रसाद पांडे, 18 सितंबर 1980 को उपाध्यक्ष रामकिशोर शुक्ल को पद से हटाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई थी और ये सभी अस्वीकार हो गए थे।

20 जून 1986 को तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल को हटाने के लिए सूचना दी गई और फिर उसे वापस ले लिया था। इसके अलावा भी कुछ अन्य अध्यक्षों को पद से हटाने के लिए अविश्वास संकल्प की सूचना दी गई पर उन्हें वापस ले लिया गया था। अब देखना है कि गिरीश गौतम वाले मामले का अंत क्या होता है।