No Kota Stoppage : कोटा में नहीं रुकेगी इंदौर-जयपुर ‘वंदे भारत’ ट्रेन  

ट्रेन का टाइम टेबल जारी किया गया, सप्ताह में 5 दिन चलेगी

404

No Kota Stoppage : कोटा में नहीं रुकेगी इंदौर-जयपुर ‘वंदे भारत’ ट्रेन  

Indore : जयपुर-इंदौर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज कोटा स्टेशन पर नहीं होगा। पश्चिम रेलवे ने इसका टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह ट्रेन इंदौर से सुबह 5.50 बजे चलकर दोपहर 2.40 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहां से दोपहर 3.10 बजे चलकर ट्रेन रात 12.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलेगी।

ट्रेन उज्जैन, नागदा तथा सवाई माधोपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। अभी कोटा-इंदौर का मामला सुलझा भी नहीं था कि संचालन से पहले ही ट्रेन का वर्किंग विवाद भी शुरू हो गया है। कोटा मंडल ने वर्किंग रतलाम मंडल को दिए जाने का विरोध किया है। इसके लिए पश्चिम-मध्य रेलवे ने पश्चिम रेलवे को पत्र भी लिखा है। उल्लेखनीय है कि कोटा-इंदौर का वर्किंग विवाद एक महीने बाद भी नहीं सुलझा है। गांधीनगर-मुंबई के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन 30 सितंबर से किया जाएगा। पहले दिन ट्रेन को उद्घाटन सेवा के रूप में चलाया जाएगा। इसके बाद ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी। ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। मुंबई-गांधीनगर के बीच में ट्रेन सिर्फ बड़ौदा और सूरत स्टेशनों पर रुकेगी। पश्चिम रेलवे द्वारा जारी समय सारणी में अहमदाबाद में भी इस ट्रेन का ठहराव नहीं दिया गया है। इस समय सारणी में नियमित ट्रेन संचालन का समय भी नहीं दर्शाया गया है। माना जा रहा है कि गांधीनगर से यह ट्रेन सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से दोपहर 2.30 बजे चलकर रात 10.30 बजे गांधी नगर पहुंचेगी।

आईआरसीटीसी का विरोध

रेलवे ने पहले यही टाइम टेबल निर्धारित किया था, लेकिन भारतीय पर्यटक एवं खानपान निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने इस समय सारणी का विरोध किया था। आईआरसीटीसी का कहना है कि इस समय उनकी तेजस ट्रेन चलती है, जो पहले से ही घाटे में चल रही है। अगर वंदे भारत का समय भी इसके पास ही रखा गया तो तेजस को और ज्यादा घाटा हो सकता है।