No Meghdoot Chowpatty : इंदौर में मेघदूत चौपाटी नहीं लगेगी, जबरन दुकान लगाई तो हटा देंगे, निगम आयुक्त की चेतावनी!

आसपास कहीं जगह देखकर इन दुकानदारों को जगह देने का भरोसा भी दिलाया! देखिए, निगम आयुक्त का वीडियो

136

No Meghdoot Chowpatty : इंदौर में मेघदूत चौपाटी नहीं लगेगी, जबरन दुकान लगाई तो हटा देंगे, निगम आयुक्त की चेतावनी!

Indore : विजयनगर क्षेत्र के मेघदूत गार्डन के सामने लगने वाली स्ट्रीट फूड की चौपाटी को नगर निगम ने हटा दिया था। लेकिन, दुकानदारों ने बाद में वहां फिर दुकानें लगाना शुरू कर दिया था। लेकिन, अब निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने स्पष्ट किया कि यहां फिर से दुकानें नहीं लगेंगी। अगर किसी ने जबरन दुकान लगाई तो नगर निगम की रिमूवल टीम दोबारा कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण हटा देगी।

IMG 20241217 WA0034

यह बात निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने मेघदूत चौपाटी के दुकानदारों से कही। दुकानदार स्मार्ट सिटी कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह और निगमा आयुक्त वर्मा से मिलने पहुंचे थे। निगम आयुक्त ने साफ कहा कि मेघदूत के सामने किसी कीमत पर दुकान नहीं लगने दी जाएंगी। अगर कोई अतिक्रमण करेगा तो उसे हटा दिया जाएगा।

क्षेत्र में ही नई जगह दी जाएगी

उन्होंने दुकानदारों को यह भी विश्वास दिलाया कि आसपास के क्षेत्र में हाकर्स जोन में दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह दी जाएगी। निगम आयुक्त ने उपायुक्त लता अग्रवाल को मौके पर बुलाकर दुकानदारों के लिए मेघदूत के आसपास हाॅकर्स जोन में जगह का सर्वे करने के लिए कहा। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि एक ही जगह पर सभी दुकानदारों को जगह देना संभव नहीं है। जैसे-जैसे जगह मिलेगी वैसे-वैसे दुकानदारों को दुकान लगाने की अनुमति दे दी जाएगी।