Notice to Employees: समय पर कार्यालय न पहुंचने वाले 39 कर्मचारियों को नोटिस 

1357

Notice to Employees: समय पर कार्यालय न पहुंचने वाले 39 कर्मचारियों को नोटिस 

 

ग्वालियर:कलेक्ट्रेट और तहसील कार्यालय ग्वालियर में औचक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले 39 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय एवं तहसील कार्यालय ग्वालियर का औचक निरीक्षण किया गया।

कलेक्ट्रेट के 25 और तहसील कार्यालय के 14 कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुँचे थे।

इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ – साथ सभी शासकीय कार्यालयों में पदस्थ शासकीय सेवकों को ताकीद किया गया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय पहुँचें। जो शासकीय सेवक समय पर कार्यालय नहीं पहुँचेंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।