भोपाल: उत्तर प्रदेश के स्वदेशी नस्ल के कुत्तों को लेकर एक अहम खबर सामने आ रही है. दरअसल, अब मध्यप्रदेश पुलिस की इन्वेस्टीगेशन के लिए यूपी के देशी नस्ल के कुत्तों को भर्ती किया जाएगा. एमपी के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने वर्ल्ड एनिमल-डे पर मध्य प्रदेश पुलिस डॉग स्क्वाड में शामिल किये गये देसी नस्ल के डॉग्स के प्रशिक्षण की जानकारी ली.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन कुत्तों के लिए सैलरी व सरकारी नौकरी की तरह दूसरी सुविधाएं भी दी जाती हैं. डीएसपी राज्य श्वान प्रशिक्षण शाला अनीता प्रभा शर्मा ने बताया कि “वर्तमान में सुधील हाउण्ड, रामपुर हाउण्ड राजापलायम, कन्नी, कोम्बोई एवं चिप्पीपराई जैसी 6 स्वदेशी नस्लों के श्वान पहली बार प्रशिक्षित किए जा रहे हैं. भोपाल में प्रशिक्षित श्वान नारकोटिक्स और वीआईपी सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. एमपी पुलिस की इस पहल का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं.”