अब STF की कार्रवाई भोपाल के अलावा 4 अन्य स्थानों पर भी- गृहमंत्री

922

भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी दी कि सरकार ने अब STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की कार्रवाई प्रदेश में 5 स्थानों पर करवाने का फ़ैसला किया है। अभी तक आतंकवादी गतिविधियों तथा STF से जुड़े अपराधों की सुनवाई सिर्फ भोपाल में होती थी, जिससे आने जाने में समय लगता था और व्यय भी अधिक होता था। अब सरकार ने तय किया है कि जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन और इंदौर में भी STF की सुनवाई होगी।

*देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा*