अब इन स्थानों पर प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता मिलेगा

773
6th pay scale

भोपाल: राज्य शासन ने निगम, मंडलों, उपक्रमों और अनुदान प्राप्त संस्थाओं के राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की मंजूरी दी है। वित्त विभाग द्वारा इसको लेकर जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन के शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान में देय महंगाई भत्ते में मार्च 2022 से 11 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसी आधार पर उपक्रमों, निगम, मंडलों और अनुदान प्राप्त संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ रहने पर महंगाई भत्ते में समानुपातिक वृद्धि के दृष्टिगत महंगाई भत्ता स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद इन कर्मचारियों अधिकारियों को महंगाई भत्ते की राशि 1195 प्रतिशत मिलेगी।