NRI Saummit-3 : एनआरआई समिट-3 में 28 देशों से 150 अप्रवासी भारतीय शामिल हुए!
Indore : शहर में तीसरी एनआरआई समिट की शुरुआत सोमवार को 28 देशों से आए 150 अप्रवासी भारतीयों की मौजूदगी में हुई। इस समिट का उद्घाटन उद्योगपति विमल तोड़ी, महापौर प्रतिनिधि भारत पारख ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
इंदौर से विदेशों में जाकर बसे अप्रवासी भारतीयों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योगपति विमल तोड़ी ने कहा कि इंदौर निवेश के लिए श्रेष्ठ स्थान है। हमने भी बाहर से आकर इंदौर में उद्योग लगाया। इंदौर में निवेश से लाभ के साथ आत्मीयता भी मिलती है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा एनआरआई फोरम केवल एक वार्षिक मीट नहीं है, बल्कि यह इंदौर और इसके वैश्विक परिवार के बीच एक मजबूत संबंध का उत्सव है। यह मंच एनआरआई को उनके शहर के विकास में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है। यह समिट प्रगति, एकता और संस्कृति का प्रतीक बनेगी और दुनिया भर के इंदौरवासियों को अपने प्रिय शहर से जोड़ने का काम करेगी।
समिट में अर्पित जैन (नीदरलैंड), सौरव गुप्ता, अंशुल लाड (यूएसए), रॉबिन सुनील पल (आयरलैंड), अंकित अग्रवाल (साइप्रस), शिवम शुक्ला (ऑस्ट्रेलिया), मितेन सोनी, आशीष अग्रवाल (कनाडा), अर्पित बंग, स्नेहा लड्ढा (न्यूजीलैंड), शीतल जैन, विक्रांत राठौर (सिंगापुर), विकास चौधरी, सोनिया बिल्लौरे (स्वीडन), आनंद शर्मा (जर्मनी), रोहन अग्रवाल, अर्पित चौरडिया (जापान), शांतनु मिश्रा, विपुल डिंडुलकर (यूके) समेत 25 देशों के करीब 150 एनआरआई शामिल हुए।
सीए अतिशय खासगीवाला ने मॉडरेट किया। इसमें सुमित सुरी, निकेत मंगल, पुलकित दुबे, प्रतीक सिन्हा और निवेश और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान दो पैनल डिस्कशन हुए। इसमें सिंगापुर से आईटी युवा उद्यमी साकेत दंडोतिया, अजय कासलीवाल (दुबई), फार्मा इंडस्ट्री से विनी मोटवानी (अमेरिका), रोहन अग्रवाल (जापान), अंशुल लाड (अमेरिका) और मॉडरेट हिमांशु गोयल ने किया। दूसरे पैनल में इंदौर में निवेश के सुझाव मिले और विदेशों की बेस्ट प्रैक्टिस पर डिस्कस की गई।
दूसरे पैनल डिस्कशन में सिंगापुर से आए युवा उद्यमी साकेत दंडोतिया, अजय कासलीवाल जी दुबई, फार्मा इंडस्ट्री से विनी मोटवानी अमेरिका से, रोहन अग्रवाल जापान से, अंशुल लाड अमेरिका से मॉडरेट हिमांशु गोयल ने किया। दूसरे पैनल में इंदौर में निवेश के सुझाव मिले और विदेशों की बेस्ट प्रैक्टिस डिस्कस की गई।
इससे पहले सभी एनआरआई मित्रों का स्वागत परंपरागत तरीके से किया गया। एनआरआई फोरम की संयोजक स्वाति कुणाल टरते ने बताया कि इंदौर के नए उद्यमियों को अपना काम प्रदर्शित करने और निवेश आकर्षित करने के अवसर मिलेगा।
आज मंगलवार के आयोजन
मंगलवार सुबह बायपास पर एनआरआई क्रिकेट मैच का आयोजन पोहा जलेबी के साथ होगा एवं शाम का आयोजन सांस्कृतिक संध्या के साथ राजबाड़ा परिसर में होगा। 17 दिसंबर को उत्सव की शुरुआत क्रिकेट मैच से होगी। शाम को राजवाड़ा महल में सांस्कृतिक मिलन का आयोजन किया जाएगा। समापन रात को गोपाल मंदिर में एक विशेष इंदौरी प्रसाद मेनू के साथ किया जाएगा।