जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण!

299

जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण!

 

 

Ratlam : जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण समारोह हुआ। समारोह की मुख्य अतिथि पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त डॉ लीला जोशी, अध्यक्षता डॉ गायत्री तिवारी ने की। कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्जवलीत कर किया। क्रिशा मूणत ने सरस्वती वंदना का गान किया। पूर्व अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में दवा व्यवसायियों की सेवा कार्यों में आ रहीं बाधा और उसके निराकरण के लिए किए गए प्रयासों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि पद्‌मश्री डॉक्टर लीला जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा की मेडिकल व्यवसाय समाजसेवा और मानव-सेवा का प्रमुख माध्यम हैं। विषम परिस्थितियों में भी दिन-रात अपनी सेवाओं से जिलेभर में दवाईयों की पूर्ती सुगमता से कर रहें हैं। इसके लिए साधुवाद, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉक्टर गायत्री तिवारी ने कहा की आमजन के लिए रिटेल, होलसेल व अन्य राज्यों से दवाईयां उपलब्ध कराने का दवा व्यवसायियों में जो एक चेन सिस्टम बना हुआ है वो तारीफएकाबील हैं। इसका परिणाम हम कोरोना काल के समय भी देख चुके हैं की किस सुगमता से त्वरित दवाईयां उपलब्ध कराकर आमजन के जीवन की रक्षा में दवा व्यवसायियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

IMG 20250311 WA0053

नव-निर्वाचित अध्यक्ष सुशील मूणत ने वरिष्ठों से मिले मार्गदर्शन व सभी द‌वा व्यवसायी के सहयोग से हर समस्याओं का त्वरित निराकरण हो उसके लिए संगठन के सभी साथीयों के सहयोग से किया जाएगा। सचिव राजेश कोठारी ने संगठन द्वारा किए जा रहें मानवीय सेवा के कार्यों से अवगत कराया जिसमें रक्तदान, स्वास्थ शिविर, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, दवाईयां खरीदने में असमर्थ बीमारों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराना आदि। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ द‌वा व्यवसायीयों को भी सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्ष रजनीश गोयल ने निर्वाचित अध्यक्ष सुशील मूणत को पदभार सौंपा। सचिव राजेश कोठारी, सह-सचिव अतुल शर्मा, कोषाध्यक्ष कमलेश कोठारी का स्वागत पूर्व अध्यक्ष रजनीश गोयल व जिले के दवा व्यवसायियों ने किया।

IMG 20250311 WA0054

निर्वाचित अध्यक्ष सुशील मूणत ने कहा कि सभी दवा व्यवसायी के सहयोग से हर समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर राजेन्द्र कोठारी, महेन्द्र कोठारी, सुनील भावसार, रुपेश देवड़ा, सुनील गांधी, हीरालाल लोढ़ा, राजेन्द्र पुरोहित, अशोक बोथरा, श्रवण लोढ़ा, चंद्रेश भागवानी, मुन्ना सकलेचा, प्रमोद पांडे, नवनीत लोढ़ा, दीपक माखरिया, सुरेन्द्र भटेवरा सहित जिले के 150 से अधिक केमिस्ट उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन राजेश मूणत ने व आभार अभिषेक लोढ़ा ने माना!