IT Raid : मध्यप्रदेश के 5 शहरों समेत इनकम टैक्स की कई जगह छापेमारी, ₹200 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा!

भोपाल के सौरभ अग्रवाल के अलावा जबलपुर, सतना, रायपुर, जगदलपुर और दिल्ली में सर्च!

243

IT Raid : मध्यप्रदेश के 5 शहरों समेत इनकम टैक्स की कई जगह छापेमारी, ₹200 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा!

Bhopal : वित्तीय वर्ष की समाप्ति से तीन हफ्ते पहले प्रदेश के कई जिलों में इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई भोपाल, जबलपुर, सतना, रायपुर, जगदलपुर और दिल्ली में हुई। इसमें करीब ₹200 करोड़ की अघोषित आय का पता चला। भोपाल में चूना भट्‌टी क्षेत्र के कारोबारी सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर सर्वे किया गया। सौरभ पर करोड़ों की कर चोरी का शक है। उनके अल्फा परफेक्ट सॉल्यूशन समेत अन्य ठिकानों की जांच हो रही है। सौरभ के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सौरभ को एक पूर्व मुख्य सचिव का करीबी बताया जा रहा है। इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों, नकदी और जेवरात की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि सौरभ के कई नेताओं और अफसरों से संबंध हैं।

इनकम टैक्स की टीमें वित्तीय वर्ष के आखिरी दिनों में सक्रिय हो गई। विभाग टैक्स चोरी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। भोपाल में सौरभ अग्रवाल के ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई चल रही है। अधिकारियों को करोड़ों रुपये की कर चोरी का अंदेशा है। सभी ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारी दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रहे हैं। साथ ही, नकदी और जेवरात की भी पड़ताल हो रही है। कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। सौरभ अग्रवाल के एक पूर्व मुख्य सचिव के करीबी होने की भी खबर है। इससे मामले में और भी गहराई आ गई है। कहा जा रहा है कि सौरभ अग्रवाल के कई बड़े नेताओं और अफसरों से संबंध हैं।

भोपाल के अलावा कई शहरों में छापेमारी

भोपाल के अलावा, आयकर विभाग ने जबलपुर, सतना, रायपुर, जगदलपुर और दिल्ली में भी छापेमारी की है। यह कार्रवाई एक बड़े टैक्स चोरी मामले से जुड़ी है। इन छापों में करीब ₹200 करोड़ की अघोषित आय का पता चला है। यह जांच पांच शहरों के 44 ठिकानों पर की गई थी। जांच में सामने आया है कि सभी कारोबारी आपस में जुड़े हुए थे। आयकर विभाग ने इनके यहां से 6.50 करोड़ रुपये के जेवर और नकदी जब्त की है।