OMG:Age 17 years, Height one and a half feet: डॉक्टर हुए हैरान: उम्र 17 साल, हाइट डेढ़ फीट – सोनाली का बनाना पड़ा दिव्यांग सर्टिफिकेट

1305

OMG: डॉक्टर हुए हैरान: उम्र 17 साल, हाइट डेढ़ फीट – सोनाली का बनाना पड़ा दिव्यांग सर्टिफिकेट

जाने क्या है पूरा माजरा

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: Age 17 years, Height one and a half feet: जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, इसमें पानसेमल तहसील के आमदा गांव से एक डेढ़ फीट की लड़की अपने परिजनों के साथ दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने पहुंची. यहां डॉक्टरों को जब उसकी उम्र 17 वर्ष बताई गई तो सब हैरान हो गए।

 

 

सोनाली पहली नजर में एक या दो साल की लगती है, लेकिन हकीकत में उसकी उम्र 17 साल है। सोनाली का नाम दुनिया की सबसे कम हाइट वाली लड़की के रूप में गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है। सोनाली बड़वानी के पानसेमल तहसील के आमदा गांव की निवासी है। इसकी हाइट दो फीट की है.

माता-पिता ने जब सोनाली की उम्र बताई तो बड़वानी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और अफसरों को यकीन नहीं हुआ हालांकि बाद में चेकअप करवा कर सोनाली का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया गया। सोनाली न ठीक से खड़ी रह पाती है और न बोल पाती है।

सोनाली के पिता कांतिलाल ने बताया कि 2005 में उसका जन्म हुआ था तब से लेकर अब तक छोटे बच्चे की तरह सोनाली को पाल रहे हैं। वे अभी चल नहीं पाती, बोल भी नहीं पाती. उसे खाने में दूध बिस्किट खिलाते हैं। कभी कभी वो रोटी भी चूर कर खा लेती है। 17 साल की होने के बाद भी छोटे बच्चों की तरह ही हरकत करती है।

CM Shivraj Will Collect Toys For Children: मुख्यमंत्री बच्चों के खिलौने इकट्ठा करने 24 मई को हाथ ठेला लेकर निकलेंगे

जीते जी जीवन मुक्ति प्रदान करने का मार्ग सनातन धर्म और ग्रन्थ श्रीमद भागवत है – श्री चिदम्बरानन्द सरस्वती जी