शिवरात्रि के दूसरे दिन भी एक लाख भक्तों ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन किये

400

शिवरात्रि के दूसरे दिन भी एक लाख भक्तों ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन किये

ओंकारेश्वर से जयप्रकाश पुरोहित की रिपोर्ट

ओंकारेश्वर: शिवरात्रि के दूसरे दिन भी एक लाख भक्तों ने ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के दर्शन किये।लगातार पांचवे दिन भी ओंकारेश्वर में भक्तो की भीड़ रही। प्रातः मंदिर खुलते कतार लग गई ।

सीहोर पंडित प्रदीप मिश्रा के यंहा रुद्राक्ष लेने गए भक्तो ने बताया कि भीड़ अधिक हो जाने से उन्हें रुद्राक्ष नही मिल पाए। भगदड़ मचने से वे यहां दर्शन के लिए आ गए ।

IMG 20230219 WA0140

पांचवे दिन भी क्षतिग्रस्त झूला पुल चालू नही हो पाया है। इससे एक ही पुल रास्ते पर आना जाना हो रहा है ।

IMG 20230219 WA0138

प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर नोकाये बंद कर दी है किंतु नाविकों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है ।

सोमवार को सोमवती अमावस्या है काफी भीड़ रहेगी।

वैसे 22 फरवरी तक सीहोर में कथा चलेगी तो ओंकारेष्वर में भी भीड़ रहने की संभावना है।

प्रशासन के जिला प्रमुख कलेक्टर अनूप सिंह , पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के मार्ग दर्शन में पुख्ता प्रबंध किए है।

नगरवासी भी भक्तो की सेवा में लगे है। प्रशासन को सहयोग कर रहे है। पानी शरबत पिला रहे है।