

Operation Muskan : अपहृत हुई 3 नाबालिगों को पुलिस ने किया बरामद!
जानिए क्या है मामला!
Ratlam : जिले के सैलाना क्षेत्र के थाना सरवन पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत हुई 3 नाबालिग बालिका को बरामद करने में सफलता मिली है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा गुम हुए अवयस्क बालक/बालिकाओं की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एसपी अमित कुमार के निर्देश पर सरवन थाना प्रभारी रणजीत सिंगार के नेतृत्व में अपहृत हुई बालिकाओं की तलाश/दस्तयाबी हेतु तत्काल टीम गठित की जाकर 3 नाबालिग बालिकाओं को बरामद करने में सफलता पाई।
पहला मामला 18 जनवरी 24 को फरियादीया शम्भुडीबाई (45) पति रमेश भाभर जाति भील निवासी सरवन द्वारा अपनी नाबालिक लड़की उम्र (15) साल के अपहरण की रिपोर्ट थाना सरवन पर की गई थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना सरवन पर अपराध क्रमांक 24/2024 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
दुसरा मामला 4 फरवरी 25 को फरियादी शान्ति (51) पिता कानजी खराडी भील निवासी ग्राम सांकड़ थाना सरवन द्वारा अपनी नाबालिक लडकी उम्र 17 साल के अपहरण की रिपोर्ट थाना सरवन पर की गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सरवन पर अपराध क्रमांक 29/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
तीसरा मामला 20 जनवरी 25 को फरियादीया सुगनाबाई 37 पति भेरुसिंह डामोर भील निवासी सोमारुण्डी कला थाना सरवन द्वारा अपनी नाबालिक लडकी उम्र 16 साल के अपहरण की रिपोर्ट थाना सरवन पर की गई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सरवन पर अपराध क्रमांक 15/2025 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस ने तीनों नाबालिगों में से 2 नाबालिग को 5 फरवरी 25 को और 1 नाबालिग को 3 फरवरी 25 को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया। बरामद करने में सरवन थाना प्रभारी रणजीत सिंगार, उप-निरीक्षक जीएल भुरिया, उप-निरीक्षक जगदीश सिंह तोमर, कार्यवाहक सउनि सोबान सिंगाड, गजेन्द्र सिंह झाला, मेहताब सिंह यादव, हिम्मत सिंह राठौर, विमल निनामा, महिला आरक्षक नेहा पांचाल, तुलसी राठौर की सराहनीय भूमिका रही।