भोपाल
कांग्रेस और भाजपा में टिकट के दावेदारों के विरोध को लेकर भोपाल तक हलचल तेज हो गई है। पृथ्वीपुर से भाजपा के दो दावेदारों को वहां के कुछ नेता बाहरी बताकर विरोध करने के लिए भोपाल तक आ गए हैं। वहीं निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा की अपनी पत्नी को टिकट दिये जाने की मांग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता ने शेरा को आड़े हाथों लिया है।
पृथ्वीपुर से भाजपा की ओर से शिशुपाल यादव और गोविंद सिंह नायक प्रबल दावेदारों में शुमार माने जा रहे हैं। इसके चलते यहां के स्थानीय नेताओं ने दोनों का विरोध शुरू कर दिया है। वहां के कुछ नेता आज भोपाल आए हुए हैं। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात कर बाहरी व्यक्ति को टिकट दिए जाने का विरोध जताया है। नेताओं का आरोप है कि शिशुपाल यादव ललितपुर के हैं, जबकि गोविंद सिंह नायक जतारा के हैं।
इधर खंडवा लोकसभा सीट से अपनी पत्नी के लिए टिकट की दावेदारी कर रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा को लेकर भी कांग्रेस सख्त हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता रवि सक्सेना ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र सिंह शेरा भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं। वे कांग्रेस के सदस्य तक नहीं है, न ही उनकी पत्नी जयश्री ठाकुर कांग्रेस की सदस्य हैं। खंडवा में भाजपा को अपनी हार सुनिश्चित लग रही है, इसलिए शेरा के जरिए वह प्रायोजित एजेंडा चला रही है।