पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर:आखिरी मैच में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया; विली ने 3 विकेट लिए

331

पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर:आखिरी मैच में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया; विली ने 3 विकेट लिए

कोलकाता:पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गई है। टीम को इंग्लैंड ने आखिरी लीग मुकाबले में 93 रन से हरा दिया। कोलकाता में शनिवार को इंग्लैंड ने 337 रन बनाए। पाकिस्तान 43.3 ओवर में 244 रन पर ही ऑलआउट हो गया। सलमान अली आगा (51 रन) ने अर्धशतक जमाया। वहीं इंग्लैंड से डेविड विली ने 3 विकेट लिए, जबकि आदिल रशीद, मोइन अली और गस एटकिंसन को 2-2 विकेट मिले।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए। ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 59, जो रूट ने 60 और बेन स्टोक्स ने 84 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कप्तान जोस बटलर ने 27 और हैरी ब्रूक ने 30 रन का योगदान दिया।पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। इफ्तिखार अहमद के हिस्से भी एक सफलता आई।

 

पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से क्यों बाहर?

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 338 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 7वां ओवर खेलते ही अपने सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की उम्मीदों को भी खत्म कर लिया। मैच से पहले पाकिस्तान की टीम 4 जीत से 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर थी।10 पॉइंट्स के साथ नंबर-4 पर मौजूद न्यूजीलैंड से आगे निकलने के लिए पाकिस्तान को 6.4 ओवर में टारगेट चेज करना था। टीम इस टारगेट को 7 ओवर में हासिल नहीं कर सकी। इसीलिए मैच का नतीजा आने से पहले ही टीम नॉकआउट से बाहर हो गई।

 

पावरप्ले में बेरंग दिखी पाकिस्तानी टीम, ओपनर्स 10 रन पर आउट

338 रन का टारगेट चेज करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत फीकी रही। टीम ने 10 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। अब्दुल्लाह शफीक जीरो और फखर जमान एक रन बनाकर आउट हुए। दोनों को डेविड विली ने पवेलियन लौटाया।

टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए 40 बॉल पर 338 रन का टारगेट चेज करना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शुरुआती 10 ओवर में पाकिस्तानी टीम ने दो विकेट पर 43 रन बनाए।

 

इंग्लैंड ने दिया 338 रन का टारगेट, बेयस्टो, रूट और स्टोक्स के अर्धशतक

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन बनाए। ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 59, जो रूट ने 60 और बेन स्टोक्स ने 84 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कप्तान जोस बटलर ने 27 और हैरी ब्रूक ने 30 रन का योगदान दिया।पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 विकेट लिए, जबकि शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को 2-2 विकेट मिले। इफ्तिखार अहमद को एक विकेट मिला।

डिफेंडिंग चैंपियन ने डेथ ओवर में गंवाए 7 विकेट

41वें ओवर में बेन स्टोक्स के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। टीम ने आखिरी के 10 ओवर में 97 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। जो रूट 60 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान जोस बटलर ने 27 और हैरी ब्रूक ने 30 रन का योगदान दिया।

डेथ ओवर में हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को 2-2 विकेट मिले।

मिडिल ओवर में स्टोक्स-रूट की शतकीय साझेदारी, दोनों की फिफ्टी

 

मिडिल ओवर्स में पाकिस्तानी गेंदबाज जो रूट और बेन स्टोक्स से पार नहीं पा सके। इन दोनों के बीच 132 रन की शतकीय साझेदारी हुई। 11वें से 40 ओवर के बीच इंग्लिश बैटर्स ने 2 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए। स्टोक्स 84 और रूट 60 रन बनाकर आउट हुए।

रूट ने वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में तीसरी फिफ्टी जमाई। वे वर्ल्ड कप में एक हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। रूट ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बैटर बने, वहीं स्टोक्स मौजूदा वर्ल्ड कप में दूसरी फिफ्टी बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 132 रन की पार्टनरशिप हुई।14वें ओवर में डेविड मलान और 19वें ओवर में जॉनी बेयरस्टो आउट हुए। मिडिल ओवर्स में हारिस रऊफ और इफ्तिखार अहमद को विकेट मिले।

 

पावरप्ले में इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत

पावरप्ले में इंग्लैंड की शानदार शुरुआत रही। ओपनर डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को मजबूती दी। पाकिस्तान ने पहले फास्ट बॉलर्स के स्पैल से शुरुआत की। दोनों ओपनर्स ने फास्ट बॉलिंग को सावधानी से खेला और खराब गेंदो पर बाउंड्री भी निकाली। इस बीच पाकिस्तान ने विकेट निकालने के लिए 8वां और 10वां ओवर स्पिनर इफ्तिखार अहमद से भी कराया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

 

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड: 50 ओवर में 337/9 (बेन स्टोक्स 84, जो रूट 60, जॉनी बेयरस्टो 59; हारिस राउफ 3/64)।

पाकिस्तान: 43.3 ओवर में 244 रन पर ऑल आउट (आगा सलमान 51; डेविड विली 3/56)।