महाकाल मंदिर में प्राकृतिक फूलों के रंग से मनाई गई पंचमी

883

महाकाल मंदिर में प्राकृतिक फूलों के रंग से मनाई गई पंचमी

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में रंग पंचमी के अवसर पर भस्म आरती के बाद पुजारियों ने बाबा महाकाल को क्विंटलों टेसू के फूलों से बने रंग को बाबा महाकाल को लगाया तथा उनके साथ होली खेली।

 

इसके पश्चात सभी पंडे ,पुजारियों पुरोहितों ने आपस में होली खेल भक्तों के साथ भी होली खेली। पूरा प्रांगण रंग से सरोबार हो गया तथा होली में वातावरण में हजारों भक्तों ने दर्शन किए।