Panchayat Elections: पंचायत चुनाव ने जोर पकड़ा, नामांकन जमा करने वालों की संख्या बढ़ी

1351

झाबुआ से श्याम त्रिवेदी की रिपोर्ट

झाबुआ। जिला पंचायत सदस्य के लिए महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोमेश मिश्रा को अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। पंचायत चुनाव को लेकर अब धीरे धीरे ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

जिपं सदस्य के लिए आज 16 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र जमा करवाया। वार्ड क्र 02 से मानसिंह मेडा ग्राम कालापीपल, वार्ड क्र 03 से प्रियंका रूपसिंह डामोर ग्राम पिथनपुर, सावित्री सरदारसिंह डाबर ग्राम पलासडी, वार्ड क्र 04 से मानसिंह परमार ग्राम रूपारेला, बाबूसिंह सिंगार ग्राम आंबा माछलिया, लाखनसिंह वसुलिया ग्राम सरावा, रमेश भूरिया ग्राम सरावा, वार्ड क्र 6 से जोहरसिंह सेमलिया ग्राम छापरखण्डा, वार्ड क्र 07 से मकन सुरमाल डामोर ग्राम काकनवानी, मनु पुनीया डामोर, वार्ड क्र. 08 से सुषमा राजेश वसुनिया ग्राम नाहरपुरा, वार्ड क्र. 10 से रमीला भूरिया ग्राम बावड़ीपाल, वार्ड क्र. 11 से सुशीला रूपसिंह बारिया ग्राम सजेली नरसिंहपुरा, पल्लवी रमेश कटारा ग्राम तलावली, शीला राजू डामोर ग्राम गुजरपाड़ा और वार्ड क्र. 12 ये शारदा अमरसिंह डामोर ग्राम तलावपाड़ा ने अपने समर्थकों की उपस्थिति में नामांकन पत्र जमा किया।

जिन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पत्र जमा किया उनमें ऐसे अभ्यर्थी भी है जो स्वयं या परिवार के सदस्य पूर्व में जिला एवं जनपद पंचायत में पदाधिकारी रह चुके हैं।