Paris Fire Explosion: पेरिस के बिल्डिंग में विस्फोट से लगी आग, जल उठी इमारत

467

Paris Fire Explosion: पेरिस के बिल्डिंग में विस्फोट से लगी आग, जल उठी इमारत

aris Fire Explosion: पेरिस (Paris) के एक स्थानीय अधिकारी ने बुधवार (21 जून) को जानकारी दी कि पेरिस के वैल डी ग्रेस में एक गैस विस्फोट हुआ है, जिसकी वजह से कई इमारतों में आग लग गई है.

पुलिस ने लोगों को वैल डी ग्रेस क्षेत्र से बचने के लिए कहा क्योंकि एक इमारत का आगे का हिस्सा गिर गया था और आस-पास मौजूद इमारतों में आग फैल तक गई थी.

स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि शाम करीब 5 बजे के बाद एक बड़ा विस्फोट हुआ था. वहीं एक व्यक्ति ने फ्रांस इंफो पब्लिक रेडियो को बताया कि विस्फोट चौंकाने वाला था. ये एक तरह की आपदा है.

हालांकि, घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गईं. BFM TV के रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने की वजह से कम से कम चार लोगों की हालत गंभीर है.

आग लगने की वजह से तनाव की स्थिति
फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने जार्डिन डू लक्जमबर्ग और सोरबोन यूनिवर्सिटी के करीब पेरिस के फिप्त प्रोविंस में रुए सेंट-जैक्स में आग लगने की पुष्टि की. वहीं एरोनडिस्समेंट के मेयर फ्लोरेंस बर्थआउट ने कहा कि लोग आग लगने की वजह से तनाव की स्थिति में थे. उन्होंने कहा कि विस्फोट की वजह से इमारत की कांच टूट कर गिर रही थी.

हालांकि, आग लगने की वजह के बारे में बात करते हुए पेरिस पुलिस की प्रवक्ता लुबना अट्टा ने कहा आखिर आग लगने की मुख्य वजह क्या रही होगी इसके बारे में बताना अभी जल्दबाजी होगी

भीषण कार बम विस्फोट, डिप्टी गवर्नर समेत दो की मौत