Passenger Got The Flight To Land Safely: उड़ते विमान में बिगड़ी पायलट की तबीयत

1080
Flight To Land Safely

Passenger Got The Flight To Land Safely: उड़ते विमान में बिगड़ी पायलट की तबीयत

 अमेरिका में सामने आया है मामला  एक पैसेंजर फ्लाइट हवा में उड़ रही थी, तभी उसके पायलट की सेहत खराब हो गई। इस कारण तत्काल उसे मेडिकल इमरजेंसी के लिए कॉकपिट से निकालना पड़ा।
इस दौरान विमान में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने मोर्चा संभाला। उस पैसेंजर ने विमान को ऑपरेट करने में पायलट की हेल्प की।

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान ने लास वेगास से ओहियो के कोलंबस के लिए उड़ान भरी थी। विमान के टेकऑफ करने के कुछ ही देर बाद पायलट की तबीयत अचानक से बिगड़ गई।मेडिकल इमरजेंसी की हालत में विमान को वापस लास वेगास में उतारने के लिए कहा गया। इससे पहले कि स्थिति और बिगड़ती। विमान में सवार एक पैसेंजर विमान को संभालने के लिए आगे आया। वो खुद एक पेशेवर पायलट था और दूसरी विमान कंपनी में काम करता था। उसने कॉकपिट में आकर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क साधा।

वहीं विमान के को-पायलट ने फ्लाइट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया। कुछ देर बाद फ्लाइट 6013 की सुरक्षित लैंडिंग हो गई। बीते बुधवार को हुई इस घटना को लेकर साउथवेस्ट एयरलाइंस के प्रवक्ता क्रिस पेरी ने कहा कि एक अन्य एयरलाइन के पायलट ने फ्लाइट डेक में एंटर किया और रेडियो संचार के साथ हमारी सहायता की। जबकि हमारे साउथवेस्ट पायलट ने विमान को उड़ाया।

विमान करीब 1 घंटे 17 मिनट तक हवा में रहा

इस दौरान एक महिला यात्री ने बीमार पायलट का इलाज किया। वह प्रोफेशनल नर्स थी। लैंडिंग के बाद पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

पिछले साल भी एक यात्री ने कराई थी विमान की लैंडिंग

गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला पिछले साल मई में देखने को मिला था। उस समय अमेरिका के फ्लोरिडा में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की मदद से एक यात्री ने विमान की लैंडिंग कराई थी। दरअसल उड़ान के दौरान पायलट की तबीयत बिगड़ गई थी। वह बेहोश हो गया था, जिसके बाद यात्री विमान को कंट्रोल करने लगा। उसके पास विमान उड़ाने का कोई एक्सपीरियंस नहीं था। लेकिन वह सेसना कारवांनाम के प्लेन की सेफ लैंडिंग कराने में कामयाब रहा था।

Passenger Died In Flight-इंडिगो विमान की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

IPS ज्योति के साथ वैवाहिक बंधन में बंधे मंत्री हरजोत

World Record: महिला ने स्केट के साथ 9 हजार फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग