प्रायवेट अस्पताल में भर्ती मरीज अब सरकारी ब्लड बैंक से खून लें सकेंगे

1123
सरकारी ब्लड बैंक

प्रायवेट अस्पताल में भर्ती मरीज अब सरकारी ब्लड बैंक से खून लें सकेंगे

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रोगी कल्याण समिति ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ चंद्र प्रताप सिंह राठौर को आदेश जारी किए हैं कि होल ब्लड और ब्लड कंपोनेंट प्रोसेसिंग चार्ज और फ्री रक्त दिया जा सकेगा।इस मामले में सिविल सर्जन डॉ आंनद चंदेलकर को पहले से ही आदेश जारी किए जा चुके हैं।

आदेश के अनुसार सरकारी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड,प्राइवेट अस्पताल,नर्सिंग होम में भर्ती होने वाले मरीजों को होल रक्त एवं कंपोनेंट की जरूरत पड़ने पर सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक से रक्त रोगी को रक्त दिया जा सकेगा।
शुल्क का निर्धारण
इसमें हॉल ब्लड के लिए 1050 प्रति यूनिट,रेड सेल्स के लिए 1050 प्रति यूनिट,फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा 300 प्रति यूनिट, क्रायोप्रेसिपीटेट के लिए 200 रुपए प्रति यूनिट लिया जाएगा।
क्या कहते हैं टीम के सदस्य
संदर्भ में SDPC डोनर टीम के बादल वर्मा ने बताया कि इस बात को लेकर हमारी टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी,हमारी मेहनत रंग लाई, हमें और टीम को जनहित के इस कार्य में सफलता मिली,उन्होंने बताया कि इस कार्य के सफल होने में महेश सोलंकी,मोहम्मद शोएब,दीपक पांचाल,विरेंद्र सिंह चौहान,इरशाद मंसूरी का विशेष सहयोग रहा।

43 Lakh Seized : सूचना थी मादक पदार्थ की, कार में मिले 43 लाख, इनकम टैक्स ने जब्त किए!