30 हजार की रिश्वत लेते पटवारी लोकायुक्त की गिरफ्त में

795

डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । समीपी क्षेत्र नीमच में शनिवार को लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध रूप से शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए ग्राम जयसिंहपुरा के हल्का पटवारी संतोष चौबे को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देश पर योजना बना कर कार्यवाही की गई । लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा के अनुसार आवेदक लालाराम पिता भेरूलाल जाटव 15 दिसम्बर को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन में शिकायत की । उसमें आवेदक की भूमि का सीमांकन और पावती रसीद करने के लिये हल्का पटवारी द्वारा ढाई लाख रुपए की मांग की जारही है ।
यह संवाद रिकॉर्ड पर भी दर्ज़ कराया गया , लोकायुक्त पुलिस ने उस आधार पर शनिवार को प्रथम सत्र में हल्का पटवारी संतोष चौबे को आवेदक लालाराम जाटव से रुपए 30 हजार लेते रंगे हाथों गिरफ्त में लिया ।
लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा एवं लोकायुक्त टीम द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया ।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज़ किया गया है । नीमच जिला प्रशासन को लोकायुक्त पुलिस द्वारा जानकारी दी गई ।