Patwari Suspend:पटवारी सस्पेंड

573
Nurse Suspend

Patwari Suspend:पटवारी सस्पेंड

भोपाल: मध्यप्रदेश में निवाड़ी जिले के उपखंड पृथ्वीपुर के ग्राम जेर के पटवारी ओम जी रिछारिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में पृथ्वीपुर के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उक्त पटवारी के एक वायरल वीडियो हो जाने पर, उनका कृत्य जनता के साथ पदीय व्यवहार एवं कर्तव्यों के पालन में अशिष्टता को दर्शाता है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय पृथ्वीपुर नियत किया गया है और इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी

WhatsApp Image 2022 09 22 at 3.38.06 PM