
जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने DGP को पत्र लिखेगी PCC, रतलाम में हुए हमले के विरोध में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन
भोपाल : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी की गाड़ी पर रतलाम में रविवार को हुए हमले के बाद अब उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है। इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस संगठन, पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग करेगा। इधर इस हमले के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने कई जिलों में कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंपा।
रतलाम में वोट चोर-गद्दी छोड़ कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पटवारी की गाड़ी के सामने कुछ लोग आ गए थे। काले झंडे दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी का कांच तोड़ दिया। पटवारी का आरोप है कि पत्थर मारकर उनकी गाड़ी का कांच तोड़ा गया है, उन पर हमला किया गया है क्योंकि वे नशे के खिलाफ लगातार प्रदेश सरकार को घेर रहे हैं।
इधर प्रदेश कांग्रेस ने रविवार की रात को ही सभी जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे इस हमले के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करें और मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे। इस निर्देश के बाद सोमवार को सभी जिला अध्यक्ष ने प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन को दिए जाने वाले ज्ञापन में पीसीसी चीफ की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले ने बताया कि पीसीसी की ओर से डीजीपी को पत्र लिखा जा रहा है। जिसमें मांग की जाएगी कि प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाई जाए और रतलाम में जिन्होंने हमला किया उन पर कार्यवाही की जाए।




