खानपान सेवाओं एवं साफ सफाई में अनियमितताएं पाई जाने पर लगाया रुपये 42,000/- का अर्थ दण्ड

1844

खानपान सेवाओं एवं साफ सफाई में अनियमितताएं पाई जाने पर लगाया रुपये 42,000/- का अर्थ दण्ड

इटारसी से जिला ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की खबर

इटारसी। मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के निर्देशन में भोपाल मण्डल में खानपान सेवाओं में सुधार लाने तथा स्टेशन परिसर की साफ सफाई बेहतर बनाने के उद्देश्य से आजकल बार बार अधिकारियों द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक -II अरुण कुमार शर्मा द्वारा गत दिवस 2 दिसंबर को इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण कर यात्रियों के लिए खान-पान स्टॉलों पर बेंची जा रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता एवं स्टॉल के आस पास साफ सफाई की जांच की गई।

WhatsApp Image 2022 12 03 at 8.54.34 PM

मंडल रेल प्रशासन की तरफ से प्राप्त अधिकृत जानकारी के अनुसार निरीक्षण के दौरान आठ खानपान स्टॉलों पर अनियमितताएं पाई गईं। जिसमें से प्लेटफॉर्म नम्बर-1 पर संचालित नर्मदा फूड स्टॉल पर खुला खाना बेंचते पाए जाने पर रुपये 5000/-, प्लेटफॉर्म नम्बर 2/3 पर- मेसर्स के.के. इंटरप्राइजेज द्वारा हाथ ठेला खड़ा किया हुआ पाए जाने पर रुपए 2000/, ए.एच.व्हीलर द्वारा असुरक्षित ढंग से रेलवे के पोल में ट्रॉली बांधी हुई पाए जाने पर रुपये 2000/-, शुभम अवस्थी की स्टॉल पर बिल मशीन नहीं पाये जाने पर रुपये 3000/-, प्लेटफॉर्म नम्बर-4 के भुसावल एवं भोपाल छोर पर संचालित मेसर्स सत्कार कैटरर्स की दो स्टॉलों पर एवं भोपाल छोर पर संचालित मेसर्स एच. के. शुक्ला की स्टॉल पर बिल मशीन नहीं पाए जाने पर प्रत्येक पर रुपये तीन-तीन हजार तथा भोपाल छोर पर संचालित ए.एच. व्हीलर स्टॉल पर बिल मशीन खराब पाए जाने पर रुपये 1000/- सहित कुल रुपये 22,000/- का अर्थ दंड लगाया।

इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म पर गन्दगी के लिये सफ़ाई ठेकेदार पर 15,000/- का जुर्माना एवं बुकिंग कार्यालय के पास पे एंड यूज़ शौचालय में गंदगी के लिए पे एंड यूज ठेकेदार पर रुपये 5000/- का जुर्माना लगाया गया । मंडल रेल प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया कि यह औचक निरीक्षण का क्रम लगातार जारी रहेगा। क्योंकि भोपाल मंडल रेल प्रशासन अपने रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के प्रति कृत संकल्प है।