Person of The Month : रतलाम रेल मंडल के 23 कर्मचारियों को ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ पुरस्‍कार! 

जानिए, किन कर्मचारियों को पुरस्कार के योग्य चुना गया!

932

Person of The Month : रतलाम रेल मंडल के 23 कर्मचारियों को ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ पुरस्‍कार! 

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर संरक्षा एवं अन्‍य क्षेत्रों में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने के लिए विभिन्‍न विभागों के 23 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक रतलाम रजनीश कुमार द्वारा ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ पुरस्‍कार प्रदान किया गया। सभी कर्मचारियों को एक हजार रु नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सभी कर्मचारियों को माह अप्रैल-2024 के लिए ‘पर्सन ऑफ द मंथ’ पुरस्‍कार दिया गया है।

पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वालों में परिचालन विभाग के वीरेन्‍द्र सिंह राजौरा उप मुख्‍य गाड़ी नियंत्रक गुड्स रतलाम, भरत भाई पाईंट्समैन लिमखेड़ा, केबी डामोर स्‍टेशन अधीक्षक बोरड़ी, विनोद कुमार स्‍टेशन मैनेजर चित्‍तौड़गढ़, वाणिज्‍य विभाग के दुर्गेश आसीवाल मुख्‍य वाणिज्‍य लिपिक रतलाम, रामेश्‍वर मीना सीसीटीसी नीमच, सुनील कुमार वरिष्‍ठ सीसीटीसी बामनिया हैं। बिजली कर्षण परिचालन विभाग के रामनरेश पाल तकनीशियन टीआरएस इंदौर, गजेन्‍द्र प्रसाद वरिष्‍ठ सहायक लोको पायलट उज्‍जैन, बिजली कर्षण वितरण विभाग के सूरज चौहान एसएसई-टीआरडी बामनिया, चिकित्‍सा विभाग के विनोद पारचे सफाईवाला उज्‍जैन, यांत्रिक कैरिज एंड वेगन विभाग के ओमप्रकाश यादव तकनीशियन शंभूपुरा हैं।

इनके अलावा पुष्‍पेन्‍द्र जाट तकनीशियन शंभूपुरा, सुरेश गोठवाल तकनीशियन डॉ अम्‍बेडकर नगर, संकेत एवं दूरसंचार विभाग के अंसार खान सहायक शुजालपुर, दिलीप कुमार आर्य वरिष्‍ठ तकनीशियन बेरछा, इंजीनियरिंग विभाग के सुनील कुमार वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर रेलपथ नागदा, शिवरंजन शरण वरिष्‍ठ सेक्‍शन इंजीनियर रेलपथ उज्‍जैन, आत्‍माराम भागीरथ चाबीवाला उज्‍जैन, मुकेश भाई गोहिल ट्रैक मेंटेनर थांदला रोड, पंकज कुमार ट्रैक मेंटेनर डॉ अम्‍बेडकर नगर, विकास गुडरारिया, ट्रैक मेंटेनर लक्ष्‍मीबाई नगर एवं अरुण जाट गेटमैन जावरा शामिल थे।

इन सभी कर्मचारियों द्वारा पुरस्‍कार प्राप्‍त करते समय संबंधित विभागों के शाखाधिकारी एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहे।