Death of 2 Female Devotees : चार धाम यात्रा पर गई इंदौर की 2 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत!

लुधियाना में टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्राले से टकराई!

297

Death of 2 Female Devotees : चार धाम यात्रा पर गई इंदौर की 2 महिलाओं की सड़क हादसे में मौत!

Indore : लुधियाना के निकट सड़क हादसे में इंदौर की दो महिलाओं की मौत हो गई। ये महिलाएं टूरिस्ट बस से चार धाम यात्रा पर निकली थी। यह हादसा बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। हादसे में 2 महिला यात्री की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और लोगों को बस से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। मृतकों की पहचान इंदौर की मीनाक्षी (51) और सरोज बाला (54) के रूप में हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टूरिस्ट बस के एक तरफ के परखच्चे उड़ गए और माहौल चीख-पुकार में बदल गया। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाने लगे।

बस यात्री और इंदौर के रहने ऋषभ के मुताबिक, वे लोग इंदौर के रहने वाले हैं। बस में सवार सभी लोग किसान परिवार से हैं। धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए टूरिस्ट बस में निकले थे। वे केदारनाथ धाम की यात्रा करने के मंगलवार रात को हरिद्वार से अमृतसर के लिए चले थे।

बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे जब वे लुधियाना पहुंचे तो चेहलां गांव के पास हाईवे पर खड़े खराब ट्रॉले से बस टकरा गई। इसके बाद बस में मौजूद लोग चिल्लाने लग गए। दुर्घटना में मीनाक्षी और सरोज बाला की मौत हो गई। हादसे के तुंरत बाद बाद आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खून से लथपथ श्रद्धालुओं को बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उन्हें समराला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।