पूर्व IAS अधिकारी राकेश श्रीवास्तव को PhD 

2027

पूर्व IAS अधिकारी राकेश श्रीवास्तव को PhD 

इंदौर: इंदौर की सुप्रसिद्ध मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदेश के पूर्व IAS अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव को PhD की मानद डिग्री प्रदान की जा रही है। उन्हें यह डिग्री 8 अप्रैल 2023 को मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित समारोह में दी जाएगी।

IMG 20230406 110747

बता दें कि राकेश श्रीवास्तव भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1993 बैच के अधिकारी हैं। वे इंदौर, ग्वालियर सहित कई जिलों के कलेक्टर रहने के बाद प्रदेश के संवेदनशील विभाग जनसंपर्क के आयुक्त और सचिव रहे हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में वे प्रमुख सचिव पद से रिटायर हुए।

Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista:सिंधिया इंदौर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? 

अपने प्रशासकीय सेवा काल के दौरान उन्होंने जनहित के लिए कई नवाचार किए। मध्यप्रदेश में उनकी गिनती हमेशा सफल और परिणाम देने वाले अधिकारियों में रही है। वर्तमान में वे देश की सुप्रसिद्ध  वेब साइट whispers in the Corridors के नेशनल हेड हैं .मीडियावाला परिवार की और से उन्हें हार्दिक बधाई .

IAS Tanvi Hudda Joined As Collector Jhabua: तन्वी हुड्डा ने कलेक्टर झाबुआ का पदभार ग्रहण किया 

Minor Reshuffle Of IAS Officer’s In MP: आशीष सिंह बने भोपाल के कलेक्टर