PHE विभाग के क्लर्क को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

954

मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिले में मुख्यमंत्री आगमन की तैयारी में जुटे जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की व्यस्तता के बीच शुक्रवार को EOW पुलिस उज्जैन के दल ने पी एच ई विभाग के लेखपाल क्लर्क को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ ट्रेप किया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज़ किया।

EOW उज्जैन उप पुलिस अधीक्षक (DSP) अजय कैथवास ने मामले की जानकारी में बताया कि विभाग के ही रिटायर्ड टेक्नीशियन प्रेमशंकर प्रधान के पेंशन प्रकरण तैयार करने के एवज़ में क्लर्क सैयद मज़ीद रहमान द्वारा एक लाख रुपये की डिमांड की गई।

कई दिनों से परेशान रिटायर्ड टेक्नीशियन श्री प्रधान ने मामले की शिकायत उज्जैन EOW पुलिस को की।

EOW पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देश पर डीएसपी के साथ दल भेजा गया । रिश्वत की मांग का हिस्सा रुपये 20 हजार लेते क्लर्क सैय्यद मज़ीद रहमान को रंगे हाथों पकड़ा।

प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।